क्या है OK Tested ??
किसी कंपनी में जब कोई सामान बनाया जाता है , चाहे वो छोटा हो या बड़ा सामान हो उसको एक बार चेक किया जाता है।इस चेक करने को "Quality Testing" भी कहते हैं।
Quality test का मक़सद होता है कि जो सामान बन रहा है वो सारे मापदंडों ( Parameters ) पर सही उतर रहा है की नहीं।
मतलब मान लीजिये की अगर एक आपकी कंपनी को एक लोहे का बक्सा बनाने का आर्डर मिला जिसका लम्बाई ३ फिट होना चाहिए। तो आप Quality test में ये चेक करेंगे की बक्से की लम्बाई वाक़ई में ३ फिट की है की नहीं।
तो इस तरह से हर कंपनी अपने प्रोडक्ट्स का Quality test करती है। और इस Quality test ( क्वालिटी टेस्ट ) के लिए एक अलग से डिपार्टमेंट होता है।
और यहाँ पे टेस्ट करके उसे “OK Tested” का स्टीकर लगा देते हैं।
अगर ब्लॉग अच्छा लगा हो तो like और कमेंट करें।
आपका साथी
#Vin



Nice
ReplyDelete