जाने कैसे बना स्विच ऑन/ऑफ symbol ??


ऑन/ऑफ सिंबल को Nathan Zeldes ने 7 मई 2008 को डिज़ाइन किया।
सबसे पहले जो पॉवर स्विच आते थे जो कि स्लाइडर की तरह या लीवर की तरह होते थे जिन्हें एक position से दूसरी position तक खिसका कर पॉवर ON या OFF किया जाता था, जिन पर प्रायः '0' या '1' लिख दिया जाता था।
जबकि आजकल जो भी मॉडर्न पावर स्विच आ रहे है उन्हें बार बार दबा कर ON या OFF किया जाता है।
कंप्यूटर में प्रायः '1' को ON और '0'  को OFF माना जाता है..
यदि मॉडर्न पॉवर बटन(Rocker switch) के symbol को ध्यान से देखे तो वह 2 नंबर से बना है '0' और '1'. इसी को ध्यान में रखते हुए Rocker स्विच का symbol डिज़ाइन किया गया।

आपको अगर मेरा ये ब्लॉग अच्छा लगा हो तो यूँही मेरे blogs को पढ़ते रहे और नई नई चीजों के बारे के जाने।
धन्यवाद! 
आपका अपना साथी #Vin

Comments

Popular Posts